Honor X50 GT मोबाइल चीन में 9 जनवरी को लॉन्च हो चुका था। इस मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेनरेशन 1 प्रोसेसर दे रखा है।
यह आप खरीदने के लिए भारत में भी बहुत जल्दी आने वाला है।इसके फीचर्स बहुत ही शानदार दे रखे हैं। इसे चार कॉन्फ़िगरेशन के साथ कंपनी ने इसको लॉन्च किया था।
Honor X50 GT Display
Honor X50 GT फोन के डिस्प्ले की बात करें तो अच्छा है फोन 6.78 इंच का इसमें डिस्प्ले दे रखा है। जो AMOLED डिस्प्ले का है। इस फोन का रेजोल्यूशन जो की 1220×2652px का है। इसकी डेंसिटी की बात करें तो इसमें डेंसिटी 431 पीपीआई दे रखी है और इसका रिप्लेस सेट 120Hz रेट दे रखा है।
Honor X50 GT Camera
Back Camera
इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दे रखा है। जिसमें पहला कैमरा है, प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा जो 108MP का दे रखा है। किसी के साथ 2MP का कैमरा दे रखा है। जो फ्लैशलाइट के पास में है। इसकी एलईडी फ्लैशलाइट दे रखी है जो 4K इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग शूटिंग चलती है। जिसमें आप अच्छी तरह से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो और फोटो क्लिक कर सकते हो।
डीएसएलआर कैमरे की भी 50MP के फोटो बहुत अच्छी आती है। जबकि इसमें कमरे में दे रखी है। 108MP का प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा दे रखा है। इसमें प्राथमिक सेंसर 3X दे रखा है।इसका जूम आउट बहुत ही अच्छा है।
Front Camera
इसका फ्रंट कैमरे में 8MP बोर्ड एंगल लेंस कैमरा दे रखा है। जो की फुल HD में फोटो क्लिक कर सकते हो और उसके वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इसमें फुल HD की वीडियो रिकॉर्डिंग बना सकते हैं। Honor X50 GT फोन सेल्फी के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है।
Honor X50 GT Specification
इस फोन के प्रोसीजर की बात करें तो इसमें ऑनर हेड सेंट में प्रोसेसर अच्छा दे रखा है। इसका प्रोसेशन है इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेनरेशन 1 जो की एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता है यह फोन काफी स्मूथली चलता है। इस फोन में गेमिंग के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है।
Specifications | Details |
Display | 6.78 Inch 1220×2652px, 431ppi |
Back Camera | 108MP, 2MP |
Front Camera | 8MP |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 |
Ram | 12GB |
Storage | 256GB |
Battery | 5800mAh |
Refresh Rate | 120Hz |
Honor X50 GT Battery And Charge
इस फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें लिथियम पावरफुल की अच्छी बैटरी यूज करी गई है। इस फोन में 5800mAh की बड़ी बैटरी लगाई गई है। जबकि ज्यादातर फोन में 5000mAh की बैटरी होती है। इस फोन के चार्जर की बात करें तो इसमें चार्ज 35 वोट का फास्ट चार्जर दे रखा है। जो आपके फोन को कुछ ही मिनट में फुल कर सकता है। यह 0% से लेकर 100% बनने में मात्र 37 मिनट फूल करता है। इसमें बैटरी बैकअप बहुत ही अच्छा दे रखा है।
Honor X50 GT Body
इस फोन में कलर की बात करें तो इसमें दो कलर दे रखे हैं। जिसमें आप ब्लैक और सिल्वर दो कलर में सपोर्ट को खरीद सकते हो इसमें साइड में सेंसर भी दे रखा है।
Honor X50 GT Price
इस फोन को अलग-अलग कलर और रैम के साथ में दे रखा है। 12GB रैम वाले मोबाइल को 23,999रुपए में आप खरीद सकते हो इसी प्रकार 16GB रैम वाले मोबाइल को आप 27,999 रुपए में खरीद सकते हो। जिसका 512GB स्टोरेज होगा। अगर आप 1Tb स्टोरेज वाला मोबाइल खरीदना चाहते हो 30,200रुपए में आपको उसको खरीद सकते हैं।
Honor X50 GT फोन का विवरण
फोन का प्रोसेसर बहुत ही अच्छा दे रखा है। इसमें दो सिम शेड्यूल करती है। सिम 1 और सिम 2 जो दोनों ही सिम 5G सपोर्ट करती है। यह फोन 4G, 5G सिम सपोर्ट नेटवर्क भी उसे कर सकते हो आप इस फोन के स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256GB स्टोरेज दे रखा है और 12GB इसमें रैम दे रखी है। जो बहुत ही अच्छा माना जाता है।
स्टोरेज में तीन प्रकार के स्टोरेज है। इस मोबाइल में अगर 12GB मोबाइल में 256GB स्टोरेज मिलेगा आपको और 16GB रोम में आपको 512GB स्टोरेज मिलेगा। इसी में 16GB रैम और एक 1Tb स्टोरेज का भी मोबाइल मिलता है।
Read More
Oppo Reno 11 Pro के जाने फीचर्स और सारी जानकारी
Whatsapp Group Join : Click Here