बेलपत्र : महाशिवरात्रि पर बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ने से धन की समस्या दूर हो जाती है।

 दूध :  जिस किसी को संतान प्राप्ति का सुख लेना है, तो महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग का अभिषेक दूध से करो।

धतूरा : शिवलिंग पर अर्पण करने से गंभीर से गंभीर रोग भगवान शिव द्वारा खत्म कर दिया जाता है।

भांग : भांग का अर्पण करने से घर की शांति प्रेत बाधा और शत्रु जो वादा नाश होता है और आपको  घर में सुख शांति प्राप्त होती है।

महाशिवरात्रि में निर्जला व्रत या फल खाकर भी कर सकते हो लेकिन जैसा कि आप व्रत करते हो उसका संपूर्ण रूप से पालन करना होगा।

आप एक समय व्रत रखते हैं, तो केवल एक समय फल खाकर या बिना नमक का भोजन खाकर फास्ट कर सकते हो व्रत कर सकते हो।

महाशिवरात्रि में पूजा के दौरान शिवलिंग पर चढ़ा हुआ वह भी नहीं खाना चाहिए। अगले दिन थी उसको ग्रहण करना चाहिए क्योंकि आपका व्रत टूट सकता है।

शिव जी के ऊपर पीपल के पत्ते या शमी के पत्ते, भांग का पत्ता, धतूरा का पत्ता, चीर का पत्ता या दूर्वा भी शामिल कर सकते हो।

 8 मार्च को यह शिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाएगा। फाल्गुन चतुर्दशी को हर साल शिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है।