Suzuki GSX – 8S भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में मारुति सुजुकी के बाइक्स के लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। इसके दमदार फीचर्स और डिजाइन के साथ में उसको लॉन्च किया गया है। यह बाइक पावरफुल परफॉर्मेंस दिखाने वाली है। यह इंडिया में भी जल्द ही लांच होने वाली है। यह बाइक मार्च 2024 तक इंडिया में लॉन्च हो जाएगी।
Suzuki GSX – 8S Specifications
Bike Name | Suzuki GSX- 8S |
Suzuki GSX- 8S Price In India | 10 Lakh To ₹11 Lakh (Expected) |
Launch In India | Mid 2024 (Expected) |
Yamaha NMax 155 Engine | 776 cc 2-cylinder liquid-cooled engine |
Power | 83.1 hp (Expected) |
Torque | 78 Nm (Expected) |
Features | Riding Modes, Digital instrument cluster (Expected Not Confirmed By Maruti Suzuki), Full-LED headlight and taillight |
Fuel Type | Petrol |
Suzuki GSX – 8S Design
इस बाइक की डिजाइन की बात करें तो इसमें स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिलने वाली है और इसका मस्कुलर टैंक भी बहुत बड़ा है। इस बाइक के डिजाइंस और एलिमेंट की बात करें तो इस बाइक में शॉप लाइंस, एंगुलर फैरिंक्स, एलईडी हेडलाइट, एलइडी ट टी ल लाइट्स देखने को मिल सकती है। इस बाइक की डिजाइन बहुत ही सुंदर तरीके से दे रखी है। यह बाइक Suzuki GSX – 8R जैसे दिखने वाली है। Suzuki GSX – 8R के फीचर भी बहुत ज्यादा दमदार दे रखे हैं और उसकी कीमत भी काम दे रखी है।
Suzuki GSX – 8S Engine
मारुति सुजुकी बड़े पावरफुल के साथ में यदि इसके इंजन की बात करें तो इसमें 776 सीसी की दो सिलेंडर लिक्विड कोल्ड इंजन देखने को मिलने वाला है और इस इंजन में 83.1 bhp की पावर मिलने वाली है और यह इंजन 78 Nm की टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह अनजान पावरफुल यह इंजन पावरफुल चलने के साथ में टॉक भी अच्छा उत्पन्न करता है। यह सुजुकी का इंजन 776 सीसी का बड़ा इंजन दे रखा है।
Suzuki GSX – 8S Price
यह भारत में लॉन्च होते ही इसकी कीमत के बारे में सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि यह बाइक 10 लाख रुपए से लेकर 11 लाख रुपए के बीच में होने वाली है। यह बाइक ओंन रोड 10 लाख से ऊपर पड़ने वाली है।
Suzuki GSX – 8S Mileage
इस गाड़ी के इंजन इतना भारी होने के बाद में भी इसके माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज बहुत ही अच्छा रहने वाला है, क्योंकि 776 सीसी का इंजन होने के बाद में भी इस गाड़ी का माइलेज 23.8 किलोमीटर प्रति लीटर होने वाला है। देखा जाता है कि हाईवे में तो यह जो 24 किलोमीटर प्रति लीटर का भी एवरेज दे सकती है।
Suzuki GSX – 8S Launch In India
भारतीय ऑटोमोबाइल के बाजार में मारुति सुजुकी की बाइक लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। इस बाइक के फीचर्स और इसकी डिजाइन जो की सब लोगों का दिल जीत रही है। यह भारत में लांच होने की तिथि तो घोषित नहीं हुई है। लेकिन यह मार्च 2024 तक लॉन्च हो जाएगी जो लोग उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उनका इंतजार अब खत्म हुआ।
Suzuki GSX – 8S Features
इस बाइक में ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दे रखा है। इसी के साथ में एबीएस यानी एंटी लॉग ब्रेक सिस्टम और फ्रंट या डिस्क ब्रेक जैसे कहीं सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं। इस बाइक में बहुत ज्यादा फीचर्स दे रखे हैं। इस बाइक के फीचर इतने अच्छे हैं कि राइडर अगर यह बाइक चलाना चाहता है, तो वह कुछ दूरी तक तो उसको गाड़ी चलाने में बोरिंग था बिल्कुल भी नहीं होगा। बल्कि गाड़ी चलाने का आनंद जरूर रहेगा गाड़ी की प्राइस इतनी रखी गई है, तो इसकी सेफ्टी का भी ध्यान बहुत ज्यादा रखा गया है।
यह गाड़ी काफी सुरक्षित और सेफ्टी फीचर्स के लिए मानी जाती है, क्योंकि इसके कनेक्शन कंट्रोल सिस्टम भी बहुत ही अच्छे दे रखे हैं। इस बाइक की सीट सबसे ज्यादा कंफर्टेबल सीट मानी जाती है और इस बाइक में एक स्पूर्ति चेचिस भी उसे किया गया है। अगर इस बाइक का वेट की बात करें तो इस गाड़ी का वेट 202 किलोग्राम है और इस गाड़ी में 14 लीटर का मस्कुलर टैंक दे रखा है। इस गाड़ी की ऊंचाई 810 में दे रखी है। यह गाड़ी की स्पीड बहुत ज्यादा होने के कारण इसमें 6 गियर बॉक्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें :
BYD Dolphin EV Launch In India & Price दो बैटरी के साथ में लांच होने वाली है
Whatsapp Group Join : Click Here