Honor X7b स्मार्टफोन हुआ लॉन्च 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इस मोबाइल में Mediatek Dimensity 6020 Chipset का प्रोसेसर दिया गया है और यह मोबाइल 5G होने वाला है और यह अनेक कलर में आपको उपलब्ध होगा। इसी के साथ में इस फोन में बहुत ज्यादा बदलाव किए गए थे। यह दिसंबर माह में 4G लांच किया गया था। लेकिन अब इसको 5G में लॉन्च कर दिया गया है। जिसमें बड़ी सी एलईडी स्क्रीन देखने को मिलने वाली है और इसकी बैटरी भी बहुत ही ज्यादा बड़ी देखने को मिलने वाले हैं।
Honor X7b Specifications
- इस मोबाइल में Mediatek Dimensity 6020 Chipset प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है।
- इस मोबाइल में एंड्रॉयड v13 OIS चलने वाला है।
- इस मोबाइल का वजन 199 ग्राम होने वाला है।
- इस मोबाइल में ड्यूल स्पीकर देखने को मिलने वाले हैं, जो 3.5 एमएम के ऑडियो जैक के साथ में आने वाला है।
Specifications | Details |
Display | 6.8 Inch IPS LCD Display, 1080×2412px, 390ppi |
Refresh Rate | 90 Hz |
Back Camera | 108 MP, 2 MP, 2MP |
Front Camera | 8 MP |
Processor | Mediatek Dimensity 6020 Chipset |
Ram | 8 GB |
Storage | 256 GB |
Battery | 6000 mAh |
Honor X7b Display
- डिस्प्ले : इस मोबाइल के डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6.8 इंच का आईपीएस एलइडी डिस्पले देखने को मिलने वाला है।
- रेजोल्यूशन : इस मोबाइल का रेजोल्यूशन 1080×2412 पिक्सल का देखने को मिलने वाला है।
- रिफ्रेश रेट : इसी के साथ में इस मोबाइल में 90 Hz रिफ्रेश रेट में मिलने वाली है।
- ब्राइटनेस : इस मोबाइल की ब्राइटनेस 850 nits में ब्राइटनेस होने वाली है।
- डेंसिटी : इस मोबाइल की डेंसिटी की बात की जाए तो उसके डेंसिटी 390 पीपीआई डेंसिटी देखने को मिलने वाली है।
- पंच होल डिस्पले : इस मोबाइल पंच होल डिस्पले के साथ में मार्केट में आने वाला है।
Honor X7b Camera
Back Camera
इस मोबाइल में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है। जो कि इसका प्राइमरी कैमरा 108 MP का देखने को मिलने वाला है। इसी के साथ में सेकेंडरी कैमरा 2 MP को देखने का मिलने वाला है और तीसरा कैमरा भी 2 MP देखने वाला है। यह मोबाइल फुल एचडी में 4K @30 fps में वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ में फोटो क्लिक भी ले सकता है। इस मोबाइल की फोटो डीएसएलआर कैमरे से भी अच्छी आने वाली है।
Face Camera
इस मोबाइल का फ्रंट कैमरा 8 MP का देखने को मिलने वाला है, जो की जबरदस्त फोटो क्लिक लेने वाला है और इसी के साथ में फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग होने वाले हैं।
Honor X7b Battery And Charge
बैटरी : इस मोबाइल में बैटरी की बात की जाए तो 6000 mAh की बड़ी लिथियम पावर की बैटरी देखने को मिलने वाली है और यह बैटरी नोट रिमूवल है। इस मोबाइल का बैटरी बैकअप भी बहुत ही अच्छा देखने को मिलने वाला है।
चार्जर : इस मोबाइल की चार्जर की बात की जाए तो इसका चार्ज 35 W का फास्टिंग चार्ज देखने को मिलने वाला है जो की यूएसबी टाइप रिपोर्ट का चार्ज है जो आपके मोबाइल को 0% से लेकर 100% बनने में मात्र ही 34 मिनट का समय लेने वाला है।
Honor X7b Price
इस मोबाइल की प्राइस की बात की जरूरत हो यह मोबाइल मार्केट में बात की जाए तो यह मोबाइल मार्केट में 22,999 में उपलब्ध होने वाला है जो की जबरदस्त फीचर्स के साथ में आने वाला है।
Honor X7b Launch In India
यह मोबाइल अप्रैल माह में लांच होने वाला है इसकी फिलहाल कोई ऑफिशियल डेट फिक्स नहीं करी गई है लेकिन बताया गया है कि यह अप्रैल माह में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Honor X7b Features
- प्रोसेसर : इस मोबाइल में Mediatek Dimensity 6020 Chipset के साथ में प्रोसेसर दिया गया है, ऑक्टा कोर का प्रोसेसर दिया गया है।
- सिम : इस मोबाइल में दो सिम शेड्यूल करने वाली है। सिम 1 और सिम 2 दोनों सिम 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाली है।
- रैम : इस मोबाइल में 8GB रैम देखने को मिलने वाली है।
- इंटरनल स्टोरेज : इसी के साथ में इसके इंटरनल स्टोरेज की बात की जावे तो इसका इंटरनल स्टोरेज 256 GB देखने को मिलने वाला है, जो की एक बड़ा स्टोरेज है। यह मोबाइल बहुत ही खूबसूरत और अच्छा डिजाइन के साथ में लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें :
Realme 12X Launch In India भारत का सबसे सस्ता मोबाइल जिसमें 45 W का फास्ट चार्जर
Whatsapp Group Join : Click Here